*पुस्तक विमोचन एवम नाट्य मंचन*
आदरणीय महानुभाव
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि कल दिनांक 28 मई 2018 को रंगदूत सीधी द्वारा पुस्तक विमोचन एवम नाट्य मंचन का कार्यक्रम सुधी जनों हेतु आयोजित किया गया है ।
जिसमें महान फ़िल्मकार गुरुदत्त के जीवन से प्रभावित बेहद चर्चित नाटक *"भँवरा बड़ा नादान"* की पुस्तक का विमोचन एवम सोन - नर्मदा नदियों की प्रेमकथा पर आधारित नाटक *लव दंगल* का मंचन होगा ।
कार्यक्रम स्थल - गंगोत्री फंक्शन हाल , डी पी काम्प्लेक्स सीधी ।
समय - शायं 7.30 बजे ।
आप सादर आमंत्रित हैं ।
No comments:
Post a Comment