Wednesday, June 27, 2018

Anant

मैं तो चाहता हूं
हमेशा मासूम बने
रहना,
ये जो ज़िन्दगी है
समझदार किये
जाती है...!

Anant mishra

दिल के साफ लोग
ही यहाँ जीवन का
आनंद लेते हैं...
ज्यादा समझदार
व्यक्ति हमेशा
उलझे हुऐ ही रहते
है...!!

रंगदूत नाट्य समिति ने पहाड़ी मे लगाया नाट्य शिविर Rangdoot ki natya karyshala pahadi

Date 25/06/2018

Wednesday, May 30, 2018

anant mishra

अगरतुमसेकोईपूछेबताओिजंदगीयाहै, हथेलीपरजरासीख़ाकरखनाऔरउड़ादेना।

Saturday, May 26, 2018

Love dangal

*पुस्तक विमोचन एवम नाट्य मंचन*
आदरणीय महानुभाव
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि कल दिनांक 28 मई 2018 को रंगदूत सीधी द्वारा पुस्तक विमोचन एवम नाट्य मंचन का कार्यक्रम सुधी जनों हेतु आयोजित किया गया है ।
जिसमें महान फ़िल्मकार गुरुदत्त के जीवन से प्रभावित बेहद चर्चित नाटक *"भँवरा बड़ा नादान"* की पुस्तक का विमोचन एवम सोन - नर्मदा नदियों की प्रेमकथा पर आधारित नाटक *लव दंगल* का मंचन होगा ।
कार्यक्रम स्थल - गंगोत्री फंक्शन हाल , डी पी काम्प्लेक्स सीधी ।
समय - शायं 7.30 बजे ।
आप सादर आमंत्रित हैं ।